किसी भी आर्टिकल को रैंक करने के लिए उसमे बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. जिसमे SEO Friendly Image का होना आपके आर्टिकल को बहुत ही मदद करता है । इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की SEO Friendly Image kaise upload kre । जिससे आपके आर्टिकल को रैंक करवाने मे आसानी होगी ।
image किसी भी आर्टिकल या post को रैंक केवाने के लिए बहुत ही महत्वपुरण है । ओर image को SEO Friendly बनाने के लिए हमे बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है । जैसे की उसमे ALT text , caption, description, target keyword इन सब तरीकों का पूर्ण रूप से उपयोग मे होना ही इमेज को optimize करता है ओर इसी के द्वारा इमेज SEO Friendly Image कही जा सकती है ।
अगर आपको कोई इमेज कॉपीराइटफ्री डाउनलोड करनी है। जिसे आप अपने आर्टिकल मे उपयोग कर सके, तो उसके लिए आपको बहुत ऐसी वेबसाईट मिल जाएगी
अगर आप गूगल से इमेज डाउनलोड करके उसे अपलोड करते है तो यह इमेज कॉपीराइट होगी । इसके लिए आप गूगल मे Royalty free image सर्च करके उसमे से डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है ।
Image को optimize करने ओर SEO Friendly Image kaise upload kre उसके लिए हम आज बहुत से विभिन्न तरीकों को जानेंगे ।
Image को keyword के साथ download करे या rename kre
SEO Friendly Image बनाने के लिए आपके लिए पहला step यह है के इमेज का नाम सही से रखे । हो सके तो आप उस इमेज को टारगेट कीवर्ड के साथ ही rename करे ताकि जब भी कोई keyword सर्च करता है तो आपके इमेज को भी उस keyword के साथ गूगल रैंकिंग मे दिखा सके.
आपको example के तौर पे बताए तो आप इमेज के name को सही तरह से कैसे लिखना है मे बताऊँगा
इस तरह से ना लिखे
- 3433551334. jpg
इस तरह से लिखे
- 20kitmedia.jpg
आपको शायद समझ या गया होगा की इमेज को किस तरह से rename करना है ।
SEO Friendly Image ALT taxt का उपयोग
इमेज के नेम के साथ साथ जब भी आप कोई आर्टिकल लिखते है ओर उसमे इमेज अपलोड करते है तो इस बात का खास ध्यान रखे की इमेज मे ALT text दिया गया है की नही । यह बहुत ही महत्वपूर्ण पार्ट है । इसके लिए जब आप इमेज को अपलोड करते है तो उसमे ALT text add करने के लिए जगह दी जाती है उसमे आपको टारगेट keyword को attach करना होता है जिससे की आप SEO Friendly Image बना सकते है.
इस तरह से आप ALT text का उपयोग करके SEO Friendly Image बना के उसे optimize कर सकते है
image की size ओर format
SEO Friendly Image बनाने ओर उसे पूर्ण रूप से optimize करने के लिए इमेज की साइज़ बहुत ही महत्वपूर्ण होती है क्योंकि अगर आपकी इमेज बहुत ही ज्यादा बड़ी होगी तो आपके ब्लॉग मे बहुत ही ज्यादा लोड होगा । ओर गूगल हमेशा उन ही आर्टिकल या ब्लॉग को ही रैंक करवट है जो की बहुत ही आसानी से load हो ओर उसमे ज्यादा speed हो ब्लॉग मे speed होना भी बहुत ही आवश्यक है । इसके लिए आप अपने इमेज का format .jpg ही रखे ओर इमेज को 100kb से नीचे का ही रखे ।
इस तरह के इमेज ही जल्दी से optimize होकर रैंक करते है ।

आशा करता हु की आपको हमसे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो । ओर इसी तरह के ओर भी information लेने के आप हमारे ब्लॉग पर देख सकते है ।
digital marketing ओर SEO से जुड़ी अनेक जानकारी के लिए हमे सबस्क्राइब कर सकते है
धन्यवाद ।