seo friendly article kaise likhe
SEO

seo friendly article kaise likhe

किसी भी आर्टिकल को लिखते समय यह बहुत ध्यान दिया जाना जरूरी है की , आपने जो आर्टिकल  लिखा है वो seo friendly है या नहीं । अगर आपका आर्टिकल seo friendly है तो google के Search result मे जल्दी से Rank करेगा, ओर इसके माध्यम से आपको अच्छा traffic मिलेगा । इस आर्टिकले मे मे आपको बताऊँगा की seo friendly article kaise likhe ताकि आप भी जल्दी से गूगल के सर्च रिजल्ट मे रैंक कर सके ।

seo friendly article लिखने के लिए आपको कुछ ऐसी तकनीक का उपयोग करना होता है । जिससे आपका आर्टिकल seo Optimize हो ओर बहुत ही अच्छा ट्राफिक मिल सके। यह हम इस ब्लॉग के माध्यम से आपको बताएंगे इसे कुछ तरीके जो की आपकी seo friendly article लिखने मे मदद कर सके ।

 keyword research kre

किसी भी आर्टिकल को लिखते समय सबसे पहले सही keyword research kre. किसी भी आर्टिकल मे सही keyword होना बहुत ही जरूरी है । सही keyword होगा तो आपका आर्टिकल अच्छी तरह से रैंक करेगा । keyword research करने के लिए सबसे आप google keyword planner का उपयोग कर सकते है । यह आपको मुफ़्त मे keyword research करने मे मदद करेगा ।

Google keyword planner की मदद से आपको बहुत ही आसानी से ओर मुफ़्त मे keyword research कर सकते है । सही keyword को चुनने के लिए आपको गूगल कीवर्ड प्लैनर के माध्यम से इसे keyword का चयन करना है। जो की ज्यादा populer न हो , kyuki इसे keyword पर पहले से ही अच्छे अच्छे ब्लॉग रैंक करते है । ओर इनमे रैंक करना बहुत ही मुश्किल होता है ।

सही keyword हमेशा वही चुने जिसका मासिक सर्च 3500-4000 हो ओर जिसमे Competition low हो। एसे  keyword पर रैंक करना बहुत ही आसान होता है ।

keyword research tools 

  • Google keyword planner – यह मुफ़्त मे इस्तेमाल कर सकते है ।
  • Semrush -यह tools paid है जो की अच्छा रिजल्ट देता है ।
  • Ahrefs – यह भी एक paid टूल्स है

यह टूल्स अच्छे है जो की बहुत ही अच्छे keyword research के लिए इस्तेमाल होते है।

keyword कहा लगाए 

  • Title
  • Meta Description
  • Subheadings मे (H2,H3)
  • Image ALT मे
  • Keyword density

Image Optimization करे seo friendly article kaise likhe

अगर आपको नहीं पता की Image Optimization कैसे करना है तो , मे आपको बताऊँगा की Image Optimization कैसे करना है । Image Optimizationकरने से आपका आर्टिकल रैंक होने के बहुत ही ज्यादा chance होते है ।

Image Optimization करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आर्टिकल के लिए कम से कम 5-7 image होना जरूरी है। ओर image को अपलोड करते समय image मे ALT Text डालना न भूले । हमेशा इमेज को अपलोड करते समय इमेज के ALT मे अपना keyword डाले । ओर description मे भी related keyword डाले । जिससे आपका keyword रैंक होगा ओर उसी से आपका आर्टिकल रैंक होने मे मदद मिलेगी।

Backlink बनाए

SEO का खास पार्ट है Backlink  जिसे हम सामान्यतः off page SEO कहते है । अभी तक हमने आपको जो बताया उन सब स्टेप को on page SEO कहा जाता है । Backlink बनाना बहूत ही आवश्यक है , अगर आपको अपने आर्टिकल को रैंक करवाना है । Backlink बनाने के लिए हमेशा अच्छी वेबसाईट ओर जो आपके niche के according हो उसी वेबसाईट पर backlink बनाना चाहिए । seo friendly article kaise likhe

seo friendly article kaise likhe

Backlink बनाने के लिए आप  blog commenting , guest posting भी कर सकते है । गेस्ट पोस्टिंग एक अच्छा विकल्प है एक अच्छा ओर मजबूत  Backlink पाने के लिए ।

Social media से भी आपको एक अच्छा backlink मिलेगा । आप वहा पर शेयर करे । acche social media plateform पर share करे जैसे , Facebook ,Twitter ,Pinterest ,Tumbler ,Linkdin etc. इन सब से एक मजबूत Backlink मिलेगा । Social bookmarking sites ओर article submision site पर अपने आर्टिकल को पोस्ट करना न भूले ।

इन सब Step को follow करे । आपका आर्टिकल रैंक होने मे बहुत ही मदद मिलेगी  ओर आप इन माध्यम से एक seo friendly article लिख सकेंगे ओर रैंक करेंगे ।

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी । हम ऐसे ही SEO, WordPress, Digital Marketing etc. से  मिलते आर्टिकल लाते रहेंगे । हमसे जुड़े रहने के लिए हमे सबस्क्राइब करना न भूले ।

धन्यवाद ।

 

 

 

Ranjeet parmar
20KITMEDIA.COM is a professional blogging platform where you can read a variety of articles written by experienced writers about technology, earning, and digital marketing, among other topics. You can also write articles on your favorite topics here.
https://20kitmedia.com

7 Replies to “seo friendly article kaise likhe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *