Reet exam इस दिन होगा
Education

Reet exam इस दिन होगा, अभ्यर्थी परीक्षा तिथि जान ले

Reet exam राजस्थान में आयोजन के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री बि डी कल्ला ने कर दी है । राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने बताया है कि Reet exam के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अंतिम तिथि की घोषणा कर दी है। यह खबर अध्यापक पात्रता परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी है।

इस परीक्षा का आयोजन 23 ओर 24 जुलाई को होने की घोषणा की है । बता दे कि रीट परीक्षा का आयोजन करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने बजट की घोषणा करते समय की।

कितने पदों पर होगा परीक्षा का आयोजन

रीट परीक्षा के आयोजन के लिए राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने नई भर्ती के लिए level 1 के पदों में 15000 ओर 31000 पदों पर कुल मिला कर 46000 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ओर level 2 के लिए भर्ती को रद्द किया गया है अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदक को कोई भी फीस नही देनी पड़ेगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुल पदों की संख्या 62000 है इन पदों को परीक्षा आयोजन के तहत भर जाएगा । लेवल 1 ओर लेवल 2 के लिए दोनों भारतीयों को मिला कर कुल 15000 पदों पर भर्ती जारी है।

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का परीक्षा के फॉर्मेट सेलेबस के आधार पर दिया जाएगा । जिसको आरएसएसबी पहले ही जारी कर देता है। परीक्षा में 150 सवाल दिए जाएंगे जिनके कुल अंक 300 होंगे । परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नही दी गयी है । जिससे परीक्षार्थी आसानी से अपनी परीक्षा के दौरान पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे सकता है।

Important links 

Exam date 23-24 july
official website Click here
Join telegram Click here

Ranjeet parmar
20KITMEDIA.COM is a professional blogging platform where you can read a variety of articles written by experienced writers about technology, earning, and digital marketing, among other topics. You can also write articles on your favorite topics here.
https://20kitmedia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *