Paytm upi ID पेटीएम मे UPI ID एड करने का बहुत ही आसान तरीका

Paytm upi ID कैसे एड करे उसकी जानकारी: Paytm भारत की बहुत ही बड़ी Payment app है जिसके माध्यम से आप पैसों का लेनदेन इधर से उधर कर सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि जब आप पहली बार Paytm का उपयोग करते हैं तो इसमें UPI ID ऐड करनी होती है पर आपको नहीं पता कि किस प्रकार से UPI आईडी ऐप की जाती है तो हम आपको पूरी जानकारी देंगे
Pehchan Patra Kaise Banaye घर बैठे 5 मिनिट में मोबाइल से बनाये पहचान पत्र
Paytm के माध्यम से पेमेंट की सुविधा दी जाती है जिससे पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है एवं इसमें बैंकिंग की भी सुविधाएं दी जाती है Paytm एक UPI ऐप है जिसमें आप UPI आईडी के माध्यम से पेमेंट भेज सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको UPI आईडी जोड़ना आवश्यक है आईडी किस प्रकार जोड़े उसकी जानकारी बताने जा रहा है
Paytm upi ID kya hai
UPI आईडी क्या है अगर आप नहीं जानते हैं तो सबसे पहले आपको बता दें कि UPI आईडी पैसा ट्रांसफर करने या रिसीव करने के लिए एक माध्यम है जिसके माध्यम से आप ₹200000 तक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं इसका चालान 2016 में एनपीसीआई द्वारा किया गया था आइए हम आपको बताते हैं कि किस प्रकार UPI आईडी ऐड कर सकते हैं
Paytm mein upi ID aise add Karen
- सबसे पहले आपको Paytm ऐप खोलना है
- अब आपको लेफ्ट फॉर दर में प्रोफाइल पर क्लिक करना है
- नीचे स्क्रॉल करते ही आपको UPI एंड पेमेंट सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब नीचे मैनेज UPI आईडी ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां पर आप UPI आईडी ऐड कर सकते हैं
जरूरी जानकारी आपके लिए
Paytm एक ट्रांजैक्शन ऐप है जिसके माध्यम से बिल पेमेंट टिकट बुकिंग पैसा ट्रांसफर इत्यादि की सेवाएं दी जाती है जिसमें आपको UPI आईडी में मोबाइल नंबर छुपाने की भी सुविधा प्राप्त होती है जिसमें आप अपना नंबर छुपा सकते हैं जिससे आपका नंबर का दुरुपयोग कोई नहीं कर पाएगा उसके लिए आप सेटिंग में जाकर अपनी आईडी चेंज कर सकते हैं
Aadhaar PAN Link: आधार कार्ड से PAN Card करना हो लिंक या चेक करना हो स्टेटस, यहां जानें पूरा प्रॉसेस
Paytm UPI Lite
अगर आप नहीं जानते कि Paytm UPI लाइट का ऑप्शन क्या है तो हम आपको बता दें कि Paytm की शुरुआत 2016 में हुई जिसके पश्चात 2023 में Paytm UPI लाइट सर्विस को भारत में लॉन्च किया जिसके माध्यम से आप छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन आसानी से कर पाएंगे वह भी सिर्फ एक क्लिक में इस सर्विस का उपयोग खासकर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है