Google pay se loan kaise le इसकी विस्तार से जानकारी के लिए आपके लिए में यह पोस्ट लिख रहा हु ताकि आपको भविष्य में कभी भी लोन लेने की जरूरत पड़े तो आप आसानी से लोन ले सके। बहुत सारे लोग लोन लेते समय गलतिया करते है ओर उन्हें लोन नही मिलता है। हम आपको पूरा विस्तार से बताएंगे step by step जिसकी सहायता से आप आसानी आए बिना किसी दिक्कत के जल्दी लोन ले सके। जितनी जानकारी में आपके साथ साझा कर रहा हु वह मेने बहुत अच्छे से रिसर्च करके इकट्ठा की है। जिससे आपकी अच्छी मदद हो सकती है।
इस पोस्ट में मैने google pay se loan kaise le इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है। google pay के बारे में मेने पूरी तरह से जानकारी दी है आप इस आर्टिकल के माध्यम से आसानी से पूरा प्रोसेस देख सकरे है।
Table of Contents
Google pay se loan kaise le ओर साथ ही जाने google pay क्या है।
Google pay एक मोबाइल एप्प है जो कि खुद google का है जिसकी सहायता से हम आसानी से mobile recharge, UPI payment, bill ओर ऐसे बहुत से काम आसानी से मोबाइल से ही घर बैठे कर सकते है। आप अपने खाते का बैलेंस भी आसानी से चेक कर सकते है और किसी को भेज भी सकते है।
Google pay आपके लिए एक मोबाइल बैंकिंग की तरह भी काम करता है। जिसमे अच्छे अच्छे फीचर है। जैसे कि qr code, UPI जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने एकाउंट से पैसा दूसरे एकाउंट में आसानी से भेज सकते है। जिसमे आपको अपनी गुप्त जानकारी देने का कोई काम नही होता है।
Gooogle pay se loan lene ka process
आपको बता दे कि google pay आपको खुद लोन नही देता है पर आपको दूसरे मोबाइल एप्प के माध्यम से लोन दिलवाने में आपकी सहायता करता है।
Google pay एक बहुत ही बड़ा और विश्वसनीय एप्प है। जिसकी सहायता से लोन लेने में बहुत ही आसानी होगी । आप डायरेक्ट दूसरे मोबाइल ऐप्प से भी लोन ले सकते है । किन्तु उस समय आपके लोन में दिक्कत भी आ सकती है। इसी लिए google pay से loan लेना आपके लिए सही रहेगा।
Google pay se loan लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
लोन लेने के लिए google pay आपसे अलग अलग तरह के डॉक्युमेंट मांगता है । जिसकी सहायता से यह पता लगाया जाता है कि आप लोन लेने के लिए योग्य है कि नही । अलग अलग लोन कंपनी अलग अलग डॉक्यूमेंट मांगती है इसी लिए हम आपको यह बता देते है कि आवश्यक डॉक्युमेंट कोनसे होंगे ।
आइये हम आपको पूरी जानकारी देते है कि आपको लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी।
Aadhar card सबसे पहले आपको लोन लेने के लोए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है क्यों कि इसके बिना आपको कभी लोन नही मिल सकता है।
Pan card loan लेने के लिए एक बहुत ही जरूरी डॉक्युमेंट है pan card पर एक परमानेंट address होता है जिसकी सहायता से आपकी लोन लेने तथा आपके बैंक के साथ पुराने इतिहास को दिखा देता है जिसे आपके लोन लेने में बहुत जरूरी है
Mobile number लोन लेने के लिए आपके पास सबसे जरूरी है कि मोबाइल नंबर होना जिसके माध्यम से ही आप लोन लेने की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।
Bank statement लोन लेने के लिए आपको जरूरी डॉक्युमेंट में बैंक का स्टेटमेंट होना भी आवश्यक है। कुछ लोन एप्प इस बारे में पूछते है। और कुछ नही।
E-mail I’d ईमेल id का होना भी आवश्यक है जिसकी सहायता से आपको लोन लेने में मदद मिलेगी और आपको सहायता होगी।
2 Replies to “Google pay se loan kaise le जाने पूरा प्रोसेस ओर आसानी से लोन ले”