Gautam Adani Group : जांच समिति का गठन किया गया अदानी ने कहा सच्चाई की जीत होगी

Gautam Adani Group: जैसा कि आप सभी को पता है की भारत के मशहुर उद्योगपति गौतम अदानि के उपर अमेरिकी कंपनी hindenburg ने आरोप लगाए है जिस कारण अदानी ग्रुप की शेयर वैल्यू दिन प्रति दिन घटती जा रही है। इस मामले में हाल ही पेश की गई ताजा खबर के आधार पर यह बताया जा रहा है की hindenburg की रिपोर्ट के मामले को सुप्रीम कोर्ट ने छह सदस्य की कमेटी का गठन किया है और इसकी पूर्ण रूप से निष्पक्ष जांच की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने अदानी ग्रुप की शेयर वैल्यू में गिरावट को देखते हुए इस जांच समिति का गठन किया है जिससे पूरी जांच हो सके। Gautam Adani Group
इंसान के मरने के बाद आधार, पैन और वोटर आईडी कार्ड का क्या होता है]
Bullet 350 Price : बुलेट बाइक की कीमत में हुई भारी गिरावट देखे नई कीमत
Aadhaar PAN Link: आधार कार्ड से PAN Card करना हो लिंक या चेक करना हो स्टेटस, यहां जानें पूरा प्रॉसेस
सुप्रीम कोर्ट का फैसला Gautam Adani Group
गुरुवार को इस पूरे मामले पर गौतम अदानी ने प्रतिक्रिया दी की सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्हें पूरा भरोसा है और उन्होंने यह भी कहा की सच्चाई की जीत होगी। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचुंड की अगुवाई वाली पीठ के आदेश के पश्चात गौतम अडानी ने ट्वीट के माध्यम से यह कहा की ’अदानी ग्रुप सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता है इससे चीजे समयबद्ध तरीके से अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेगी सच्चाई की जीत होगी ’
State bank of india News : इस बैंक मे खाता है तो रहे सावधान ! आपके लिए एक बुरी खबर
2 माह में जांच पूर्ण करने के निर्देश Gautam Adani Group
उच्चतम न्यायालय ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI ) को यह आदेश दिए है की हिंडेनबर्ग के आरोप की जांच 2 महीने में पूरी जांच हो जानी चाइए। हाल ही में अदानी ग्रुप के शेयर में भरी गिरावट की जांच के लिए ही इस समिति का गठन किया गया है इस कमेटी में के वी कामत, सोमेसेखर, ओपी भट्ट, जस्टिस जेपी देवधर को शामिल किया गया है Gautam Adani Group