CIBIL Score का महत्व बहुत ही ज्यादा है अगर आपका सिबिल स्कोर सही नही है और किसी कारणवश खराब हो गया है। तो आपको घबराने की कोई बात नही है। कुछ लोग लोन लेने के पश्चात समय पर वापस भर नही पाते है जिसके कारण उनके CIBIL Score में गिरावट आ जानती है और उनका CIBIL Score खराब हो नाता है।
सिबिल स्कोर सही नही होने के कारण भविष्य में लोन लेने में बहुत ही दिक्कत होती है। ऐसे में आप अपना सिबिल स्कोर कैसे ठीक कर सकते है। इस बारे में हम आपको बताएंगे जिंसके कारण आप आसानी से अपना सिबिल स्कोर ठीक कर सकते है।
Table of Contents
CIBIL Score को कैसे सही करे।
आपका सिबिल स्कोर आपके 24 महीनों की क्रेडिट हिस्ट्री से तय होता है। अगर किसी कारण वश आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो सबसे पहले आपको हर बार अपना Cibil score चेक करते रहना है आपके लोन की हिस्ट्री को आपका बैंक सिबिल कंपनी को भेजता है । अगर आपने समय पर लोन की राशि को।नही चुकाया है तो आपका सिबिल स्कोर गिर जाता है। और यदि आपने पूरा पेमेंट सही समय पर भर है तो आप बैंक में जाकर शिकायत कर सकते है। उसके बाद भी अगर आपके सिबिल स्कोर में सुधार नही आता है। तो आप हमारे बताये गए उपयो की मदद से अपना क्रेडिट स्कोर सही कर सकते है।
CIBIL Score सुधारने के लिए लोन समय पर भरे
आपने अगर किसी वर्कर का लोन लिया है और आप उसकी emi समय पर नही भर पाते है तो आपका सिबिल स्कोर ओर भी खराब हो।जाएगा ऐसे में कोई भी बड़ा लोन आपको नही।मिल पायेगा। आपके सिबिल स्कोर को सही करने के लोए समय पर लोन की राशि का भुगतान करे।
आप अगर बहुत ही के समय मे अपने CIBIL Score को सुधारना चाहते है तो आपको हम हमारी तरफ से एक ऐसी ट्रिक बता रहे है जिससे आपका सिबिल स्कोर ठीक हो जाएगा। आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण emi पर ले 5000-10000 तक का ओर उसकी emi समय पर भरते रहे इससे आपका सिबिल स्कोर बहुत ही जल्दी सुधार जाएगा।
एक साथ बहुत सारा लोन न ले।
एक साथ बाबत सारे लोने न ले। ईएसएस में आपके सिबिल स्कोर पर बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाती है। बहुत सारा लोने लेने के कारण आप आसानी से उसकी emi नही भर पाएंगे और जिंसके कारण आपके सिबिल स्कोर पर गलत प्रभाव पड़ेगा और आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा । इसी लिए आपको हमेशा फालतू में लोन न लेके अपने पैसे को बचाना होगा जिसे आप आसानी से आगे कुछ काम मे अपने पैसे लगा सकते है।
सिबिल स्कोर सुधारने के लिए आवेदन कैसे करे
सिबिल स्कोर में अगर गिरावट आती है और आपका सिबिल स्कोर किसी कारणवश खराब हो।जाता है तो आप आसानी से उस सिबिल निर्धारण करने वाली कंपनी में आवेदन कर सकते है। ऐसे में आपको समय समय पाय अपना सिबिल स्कोर चेक करते रहना होगा
अगर किसी तकनीकी खराबी की वजह से आपके सिबिल स्कोर को कम कर दिया गया है तो ऐसे में आप आवेदन कर सकते है। जिसका रिप्लाई आपको 30 दिनों के भीतर मिल जाएगा।
आवेदन करने के बाद सिबिल निर्धारण करने वाली।कंपनी आपके बैंक से संपर्क करेगी और पिछली क्रेडिट हिस्ट्री को एक बार पुनः चेक करेगी अगर किसी तकनीकी खराबी की वजह से आपका सिबिल स्कोर घटा दिया गया है तो वापस ठीक कर देगी।
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अगर अछि लगी हो यो आप हमसे जुड़े रहे । ऐसी ही जानकारी हम हमेशा लाते रहते है। आपको अगर कोई भी सवाल हो तो आप कॉमेंट कर के हमे पूछ सकते है।
One Reply to “CIBIL Score कैसे सुधारें ? अगर आपका भी CIBIL Score खराब है तो यह करे ।”