SEO

blog post ko google search me kaise laye

हमारी पोस्ट को गूगल के सर्च रिजल्ट मे आने मे समय लगता है , अगर आप रेगुलर टाइम to टाइम पोस्ट करते है तो वह उसी टाइम Crawl हो जाती है , लेकिन अगर आपका कोई fix टाइम न हो पोस्ट करने का ओर आपको अपनी पोस्ट जल्दी से जल्दी search रिजल्ट मे लानी है तो उसके लिए आपको पोस्ट को खुद से google मे index करना पता है । इस ब्लॉग मे हम आपको बताएंगे की blog post ko google search me kaise laye ।

गूगल के search result मे लाने के लिए आपको अपनी पोस्ट को खुद crawl करवाना होगा । क्यूकी , गूगल खुद से crawl करने के लिए बहुत सारा समय लेता है । कभी कभी 2-3 दिन भी लग जाते है । इसके लिए हमे अपनी पोस्ट को google search console के माध्यम से indexing करनी होती है ।

SEO friendly blog लिखने के बाद उसे जल्दी से रैंक करवाने के लिए आपको गूगल मे जल्दी से लाना पड़ेगा ।

गूगल मे पोस्ट को index कैसे करे । blog post ko google search me kaise laye

पोस्ट को google मे  index करना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है । इसके लिए आपकी website google search console मे add होनी चाहिए । ओर उस site का sitemap भी google search console मे ऐड होना चाहिए । फिर क्या  , आप जल्दी से अपनी ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च रिजल्ट मे ले आएंगे ।

चलिए हम आपको step by step बताते है की कैसे indexing करनी है ।

  • सबसे पहले आप google search console मे लॉगिन करे।
  • उसके बाद नीचे इमेज मे जैसे दिखाया गया है URL inspection उस पर clickकरे ।

blog post ko google search me kaise laye

  • URL inspection पर click करने के बाद आपको Search bar मे अपनी पोस्ट का URL डालना होगा

 

blog post ko google search me kaise laye

 

  • URL डालने के बाद आपके सामने उस URL का Status दिखाई देगा की , Crawl हुआ है या नहीं । अगर नहीं हुआ है तो आपको REQUEST INDEXING पर क्लिक करके खुद से crawl करवाना पड़ेगा । blog post ko google search me kaise laye

 

blog post ko google search me kaise laye

 

ओर इस तरह आप अपनी ब्लॉग पोस्ट को खुद से बड़ी आसानी से गूगल के सर्च रिजल्ट मे ला सकते है । ओर जब आप REQUEST INDEXING करेंगे तब indexing के लिए URL google को भेज देय जाएगा ओर गूगल जल्दी से crawl करके उसे गूगल search मे दे देगा ओर आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल search result मे दिखाई देगा । blog post ko google search me kaise laye

 

blog post ko google search me kaise laye

 

 google search me kaise laye

 

अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट मे फिरसे कुछ बदलाव करते है । ओर फिरसे आपको इसे जल्दी से क्रॉल करवाना है तो आप फिर से इसी तरह कर सकते है ।

हमारे माध्यम से दी गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो हमे सबस्क्राइब करना न भूले हम ऐसे ही इनफार्मेशन आपको देते रहेंगे । कोई ओर हेल्प व्हाइए तो हमे comment कर सकते है ।

धन्यवाद ।

WordPress 

SEO

Digital marketing 

 

Ranjeet parmar
20KITMEDIA.COM is a professional blogging platform where you can read a variety of articles written by experienced writers about technology, earning, and digital marketing, among other topics. You can also write articles on your favorite topics here.
https://20kitmedia.com

2 Replies to “blog post ko google search me kaise laye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *